
भदराव मारपीट मामले में फरार तीन गिरफ्तार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Aug 06, 2024
- 265 views
बरसठी, जौनपुर । भदराव गाँव मे हुई मारपीट मामले में फरार तीन आरोपियों को बरसठी पुलिस ने भदराव पुलिया के पास से जाल बिछाकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है ।
बता दे कि शुभम उपाध्याय व अभिषेक यादव बाइक से घर जा रहे थे कि रास्ते में सलमान बाल्टी लेकर खड़ा था इन दोनों ने सलमान को रास्ते में से बाल्टी हटाने को कहा पर सलमान ने बाल्टी नहीं हटाया । दोनों अपनी बाइक लेकर बगल से जाने लगे तो बाइक सलमान की बाल्टी से टच हो गया इसी बात को लेकर सलमान उनसे झगड़ने लगा और उनके बीच मारपीट शुरू हो गयी यह देख सलमान का भाई नाटे,भाटे व उसके चाचा याकूब भी धारदार हथियार लेकर आ गये। हो हल्ला सुनकर अभिषेक यादव की मां उर्मिला देवी छुड़ाने गयी तो उन सभी लोगो ने महिला के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर उसे जख्मी कर दिया घटना के बाद थानाध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह ने सलमान महबूब अली, याकूब अली इब्राहिम व सद्दाम अली महबूब अली के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दिया ।
इसी दौरान उनको गुप्त सूचना मिली कि उक्त तीनों आरोपी भदराव नहर पुलिया के पास देखे गए हैं । जिसके आधार पर थानाध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह ने अपने टीम के उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव, रामभवन यादव, हेड कॉन्स्टेबल रामेश्वर यादव, कॉन्स्टेबल विजय प्रताप व दिलशाद अली के साथ उक्त स्थल पर अपना जाल बिछा दिया और जैसे ही तीनो आरोपी वहां आये पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और सलाखों के पीछे पहुचा दिया ।
रिपोर्टर