कैमूर पुलिस ने फर्जी सिपाही भर्ती परीक्षा के मास्टर मांइड को किया गिरफतार

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर- भभुआं- बुधवार 6 अगस्त 24 को पुलिस अधीक्षक कैमूर को सूचना प्राप्त हुई कि कैमूर जिला के दो एग्जाम सेंटर बक्सर के डुमरांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग कराने के कांड में गिरफ्तार हुए हैं, गिरफतार व्यक्ति के द्वारा दो संदिग्ध मोबाईल नं० उपलब्ध कराया गया एवं उनके द्वारा बताया गया कि सिपाही भर्ती परीक्षा का मुख्य सरगना कैमूर जिला में है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कैमूर के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें शामिल पदाधिकारी थानाध्यक्ष भभुआ डी०आई०यू० टीम के द्वारा कांड के उदभेदन हेतु तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना संकलन की सहायता से जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास भभुआ में छापामारी किया गया तो संदिग्ध मोबाईल के धारक पिन्टु पाल उर्फ सूर्य प्रकाश पिता कृपाशंकर पाल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को आता देख इन्होने अपना मोबाईल फोन छिपा दिया, खोजबीन के क्रम में अभियुक्त का फोन बरामद कर जब छानबीन किया गया तो उनके फोन से बक्सर में पकड़ाये अभियुक्त के साथ चैटिंग / कॉल डिटेल एवं परीक्षार्थीयों का एडमिट कार्ड पाया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने एक और साथी नारद पाल उर्फ नितिश कुमार की संलिप्तता बताई। गिरफतार अभियुक्त पिन्टु पाल की निशनदेही पर नारद पाल के घर पर छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। दोनो अभियुक्तों से सख्ती से जब पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि वे दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा में बैठकर उनका परीक्षा देने एवं दिलवाने का काम करते हैं एवं उसके बदले में पैसे लेते हैं। पिन्टु पाल उर्फ सूर्य प्रकाश ही सिपाही भर्ती परीक्षा का मुख्या सरगना है।

गिरफ्तार अपराधी कुदरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी कृपा शंकर पाल का पुत्र

पिन्टु पाल उर्फ सूर्य प्रकाश जबकि दूसरा भगवानपुर थाना क्षेत्र के परमालपुर गांव निवासी नारद पाल उर्फ नितिश कुमार है उनके पास से करीब 50 परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड 2 स्मार्ट फोन एवं एक कीपैड फोन बरामद किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट