ग्रामीणों ने कसा कमर धरातल पर सरकारी योजना फेल

संवाददाता सोनी कुमारी की रिपोर्ट 

रामगढ़(कैमुर)- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत समस्या सिसौड़ा गांव की है, जहां सरकारी योजना फेल है, सड़क में नाला ना मिलने की वजह से सैकड़ो घरों के ग्रामवासी कसे कमर। ग्राम वासियों से मिली जानकारों के अनुसार थाना क्षेत्र के सिसौड़ा गांव स्थित सड़क में नाला ना होने की वजह से ग्राम वासी झेल रहे हैं परेशानियां। सिसौडा गांव स्थित काली माता मंदिर के पूर्व दिशा में नाला ना मिलने से, सैकड़ो लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने अपने दर्द को बयां करते हुए बताया, कि यहां के आवागमन का मार्ग कच्चा व जर्जर है, वहीं मिट्टी का कटाव होने के कारण कई प्रकार की समस्याएं हो रहे हैं।नहर का पानी हमेशा जमां रहने के कारण, शुद्ध वातावरण की स्थिति बद् से बत्तर होती जा रही है। लोगों ने कहा कि किसी भी चुनाव के समय जन प्रत्याशियों द्वारा अनेकों तरह की वादे किए जाते हैं। पर धरातल की स्थिति को देखा देखा जाए, तो वातावरण प्रदूषित रहने के बावजूद लोग हर रोज इस रास्ते से गुजरने के लिए मजबूर है।, लोगों ने अपनी समस्या को बताते हुए कहा कि नाला ना मिलने की वजह से सैकड़ो घरों में शौचालय नहीं बन सका है, तथा आज भी लोग बाहर जाने के लिए मजबूर हैं सिसोडा गांव के इस हालत को देखकर किसी भी जन प्रतिनिधि के अंदर दया की भावना नहीं आ सकी है लोगों ने यह भी बताया कि जनप्रतिनिधियों से मात्र आश्वासन ही मिल सका है, किसी के भी द्वारा इस समस्या पर कोई निदान नहीं दिया गया। इस स्थिति का जल्द से जल्द निवारण किया जाना चाहिए ताकि लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिल सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट