भारतमाला परियोजना अंतर्गत भू अर्जन से संबंधित कैंप का किया गया आयोजन

 संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट

कैमूर--भभुआं- जिले में भारतमाला परियोजना वाराणसी रांची कोलकाता एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए रामपुर अंचल के तीन मौजे से संबंधित कैंप का आयोजन पंचायत भवन अकोड़ी में किया गया। इसमें इसमें जिला भू अर्जन पदाधिकारी,अपर भू अर्जन पदाधिकारी,भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए। इसमें परियोजना निदेशक एनएचएआई वाराणसी के भी प्रतिनिधि शामिल हुए। जानकारी के अनुसार कैमूर जिले के तीन अंचल रामपुर,भभुआ और भगवानपुर के 33 मौजे में जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में भू अर्जन से संबंधित कैंप का आयोजन किया जा रहा है।इस कड़ी में पहला कैंप का आयोजन रामपुर अंचल के पंचायत भवन अकोड़ी में किया गया।अगला कैंप 13 अगस्त को भभुआ अंचल के पंचायत सरकार भवन डमडम में किया जाएगा जिसमें बेतरी, कुरासन , धुजुआं, ढाढणिया, शिवपत्ती, सारंगपुर तथा गोरहन 

मौजे के किसानों को आमंत्रित किया गया है। रामपुर अंचल के कैंप में लगभग 50 से अधिक रैयतों ने भाग लिया जिन्हें दस्तावेज सुधार करने के तरीके बताए गए।भू अर्जन की स्थिति में मुआवजा प्राप्त करने के लिए क्या क्या दस्तावेज की आवश्यकता होती है, इस संबंध में जानकारी दी गई। मौके पर मौजूद अंचल अधिकारी को भी संबंधित रैयतों के दस्तावेज का त्रुटिमार्जन करने का निर्देश दिया गया।भूमि सुधार उपसमाहर्ता सदर ने संबंधित कर्मचारियों को डोर टू डोर जाकर सभी संबंधित रैयतों को अपने दस्तावेज दुरुस्त करने के संबंध में जानकारी देने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अंचल अधिकारी को भी निर्देश दिया कि रैयत को कोई भी कठिनाई नहीं होना चाहिए तथा समय पर उनके कागजात में जो भी त्रुटि है तो उनके सुधार करके दिया जाए। 

मौके पर मौजूद जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि सभी रैयतों को अपने दस्तावेज की जानकारी होनी चाहिए तथा समय रहते त्रुटि मार्जन कर लेना चाहिए, क्योंकि मुआवजा प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक शर्त है। कई बार जानकारी के अभाव में भू धारी दस्तावेज का संधारण उचित तरीके से नहीं करते हैं जिससे उन्हें मुआवजा मिलने में कठिनाई होती है और यही आगे जाकर वाद विवाद का विषय बनता है। इसीलिए सावधानी के तौर पर पहले से ही किसानों को दस्तावेज के बारे में आवश्यक जानकारी दी जा रही है। उन्होंने किसानों से भी आग्रह किया कि दस्तावेज के संबंध में कोई भी पृ्छताछ हो तो संबंधित पदाधिकारी से बातचीत कर समाधान करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट