भगवानपुर प्रशासन ने चार वारंटीयो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट

भगवानपुर(कैमूर)--भगवानपुर थाना क्षेत्र से दो वारंटीयो को गिरफ्तार कर भगवानपुर थाना लाया गया वारंटीयो का नाम(1) सोना मूसहर पिता स्वर्गीय वचनु मुसहर 2 सुदर्शन मुसहर पिता स्वर्गीय प्रसाद मुसहर 3 लल्लन मुसहर पिता दूधनाथ मुसहर 4 भोला मुसहर पिता कतवारू मुसहर सभी ग्राम रामावतपुर थाना भगवानपुर जिला कैमूर का बताया गया जिस संदर्भ में एसएचओ उदय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ये  वारंटी  पूर्व के केस से फरार चल रहा था  गुप्त सूचना पर गश्ती दल के द्वारा भगवानपुर थाना क्षेत्रों से सभी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया भगवानपुर प्रशासन के द्वारा लगातार सघन छापेमारी किया जाता है।  वारंटीयो को गिरफ्तार कर थाना लाकर भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच करा कर  भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट