
सर्प दंश से युवक की इलाज के दौरान हुई मौत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 08, 2024
- 547 views
संवाददाता श्याम सुन्दर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)-- स्थानीय थाना क्षेत्र के खामिदौरा पंचायत के गोरार मे सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई! मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने घर से अपने धान के फसल को देखने के लिए खेत पर निकला था कि अचानक उसके पैर में जहरीले सांप ने काट लिया लेकिन उसको पैर मे कुछ चुभने का एहसास हुआ! लेकिन युवक ने देखा तो उसके पैर में कुछ गड़ा नहीं पाया जहां से घर आया लेकिन उसके जहर के प्रभाव से वह अचेत और बेहोश होने लगा। इस स्थिति को देखकर फौरन परिजनों ने दुर्गावती पीएचसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती मे प्राथमिक इलाज के लाया जहां से बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भभुआ भेज दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस समाचार से ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई उसके परिजनों के करुण क्रंदन से गांव का माहौल बिल्कुल गमगीन हो गया!
रिपोर्टर