
78 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर न्यू स्टेडियम फजलगंज सासाराम में जिले के प्रभारी मंत्री जयंत राज ने ध्वजारोहण किया
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 16, 2024
- 88 views
रोहतास (सासाराम) । 15 अगस्त, 2024 को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर न्यू स्टेडियम, फजलगंज, सासाराम में माननीय मंत्री, भवन निर्माण विभाग सह प्रभारी मंत्री, रोहतास जयंत राज के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिलाधिकारी नवीन कुमार (भा.प्र.से.), पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार (भा.पु.से), प्रमंडलीय वन पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (भा.व.से), उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडेय, नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल (भा.प्र.से.), अपर समाहर्ता चंद्रशेखर प्रसाद सिंह सहित जिला स्तरीय सभी पदाधिकारीगण मौजूद थें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री जयंत राज ने कहा कि हमारे देश में भौगोलिक, सांस्कृतिक और भाषाई विविधता है। यह हमारी एक अनमोल धरोहर है। यही हमारे देश की एकता का रहस्य है। हम सभी को इस एकता और भाइचारे को न सिर्फ बनाए रखना होगा, बल्कि और मजबूत करना होगा ताकि हम सभी मिलकर देश को विकसित एवं समृद्ध बना सके।
माननीय मंत्री जयंत राज ने कहा कि रोहतास जिला का न केवल पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व है बल्कि यहां पर्यटन एवं विकास की अपार संभावनाएं भी मौजूद हैं। रोहतास जिले के लोग परिश्रमी तथा गंगा-जमुना तहजीब पर विश्वास करने वाले हैं। यहाँ की मिट्टी उपजाऊ तथा पहाड़, झरने सुंदर और दर्शनीय हैं। उन्होंने कहा कि रोहतासवासियों ने सभी क्षेत्रों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी असीम प्रतिभा का लोहा मनवाया है तथा राज्य और राष्ट्र के विकास में बहुमूल्य योगदान दिया है। उन्होंने अपने भाषण में राज्य सरकार द्वारा जिले भर में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की स्थिति से अवगत कराया तथा योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की।
माननीय मंत्री जयंत राज ने मौके पर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत कुल चार लाभार्थियों को एक-एक लाख रुपए का अनुदान राशि प्रदान किया। साथ ही उन्होंने दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्राई साइकिल भी प्रदान किया।
इस अवसर पर माननीय मंत्री जयंत राज ने उन व्यक्तियों को भी सम्मानित एवं पुरष्कृत किया जिन्होंने समाज में लोगों को मदद करने के रूप में एक मिसाल कायम किया है जिलाधिकारी नवीन कुमार ने समाहरणालय में झंडा तोलन किया। साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय, उपविकास आयुक्त कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय तथा अनुमंडल पुलिस कार्यालय के झंडा तोलन कार्यक्रम में शामिल हुए।
जिलाधिकारी नवीन कुमार ने डिहरी स्थित दो दलित बस्ती- मौनिया बीघा और बारह पत्थर में आयोजित झंडातोलन कार्यक्रम में पहुंचे, जहां टोले के सबसे वृद्ध व्यक्ति ने झंडा फहराया। जिलाधिकारी ने अंबेडकर नगर स्थित बारह पत्थर में झंडा तोलन वाली जगह पर खड़े एक लड़के को बुलाया और उसके स्कूल का नाम तथा किस क्लास में पढ़ाई करता है पूछा। उस लड़के ने बताया कि वह पांचवी कक्षा में पढ़ता है। लेकिन वह स्कूल का नाम बताने में असमर्थ रहा। जिलाधिकारी ने मौके पर डिहरी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा विकास मित्र को बुलाकर उन्हें निर्देश दिया कि वे इस लड़के के घर जाएं और उसकी पढ़ाई, स्कूल के बारे में पता लगाएं। अगर उस बच्चे का किसी भी स्कूल में नामांकन नहीं हुआ है तो जल्द से जल्द उसका स्कूल में नामांकन कराएं तथा उसे पढ़ने हेतु आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराएं।
दलित बस्ती में लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है। सरकार के सात निश्चय के क्रियान्वयन के माध्यम से समाज के सभी वर्गो के उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोहतास जिलान्तर्गत कुल 316 विकास मित्र कार्यरत हैं। सभी विकास मित्रों के द्वारा सरकार के द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के परिवारों तक पहुँचाने हेतु एक कड़ी का कार्य करते हैं। उनके द्वारा राशन कार्ड, आवास योजना, बिजली, कौशल प्रशिक्षण, वृद्धा पेंशन योजना आदि सभी योजनाओं का सर्वे कर वंचित परिवारों से आवेदन देने में आवश्यक सहयोग किया जाता है।
जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने कहा कि वैसे महादलित टोला जहाँ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कम से कम 100 परिवार अथवा 500 की जनसंख्या हों, वहां सामुदायिक भवन-सह-वर्कशेड का निर्माण कराया जाता है। वर्तमान में कुल 194 महादलित टोलों को चिन्हित कर सामुदायिक भवन-सह-वर्कशेड का निर्माण कराया गया है, अथवा निर्माण की प्रक्रिया में शेष 261 महादलित टोलों में निर्माण के लिए स्थल चयन की प्रक्रिया की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि दलित महादलित टोलों में युवक युवतियों को उनके शैक्षणिक योग्यता के आधार पर चिन्हित कर उन्हें प्रशिक्षण देने तथा रोजगार मुहैया करने का भी कार्य किया जा रहा है।
रिपोर्टर