
डिएसपी अनुशील कुमार ने शिव भक्तो से भरी बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 18, 2024
- 67 views
भगवानपुर संवाददाता गोल्डन पांडे की रिपोर्ट
(कैमुर)भगवानपुर- प्रखंड अंतर्गत बऊरहवा बाबा महादेव मंदिर ददरा में सभी शीव भक्तों ने शिवालय में पुजा अर्चना कर अपने थाने के थाना प्रभारी प्रशीक्षु डीएसपी अनुशील कुमार को माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया,वही मुखिया प्रतिनिधि मंटु शुक्ला के नेतृत्व में जलाभिषेक के लिए जल लाने जाते हुए शिव भक्तो से भरे बस कों डिएसपी अनुशील कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना । शिव भक्तो के द्वारा बताया गया कि हम सभी शिव भक्त यहां से बक्सर रामरेखा घाट से जल लाकर कल सोमवार को महादेव बाबा को जलाभिषेक करेंगे।यह शिलशिला बहुत पुराने समय से चलता आ रहा है।हर हर महादेव का नारा लगाते हुए शिवालय से चले बक्सर रामरेखा घाट के लिए रवाना हुए।
रिपोर्टर