नारायण मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में मना शिक्षक दिवस

रोहतास । शिक्षक दिवस के अवसर पर  नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जमुहार में एक कार्यक्रम का आयोजन कर पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के कृतित्व को याद किया गया। इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा उपस्थित शिक्षकों ने शिक्षक दिवस पर अपने उद्गार व्यक्त किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्ज्वलित  किया गया ।तथा केक काटकर डॉ कृष्णन का जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ महेंद्र कुमार सिंह ,प्रतिकुलपति डॉ जगदीश सिंह, कुलसचिव डॉक्टर अभिषेक कामेन्दु, नारायण मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर हीरालाल महतो, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पुनीत कुमार सिंह ,उप प्राचार्य डॉक्टर अशोक देव सहयक कुल सचिव अजय कुमार सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए जीवन में शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला एवं आज के दिन शिक्षकों के प्रति समर्पण की प्रतिबद्धता को दुहराया। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन में  व्याप्त अंधकार  को दूर कर  प्रकाश की ओर ले जाते हैं तथा जीवन में जो भी प्रगति हुइ है उसमें शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में अहम योगदान है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट