डिवाईडर से टकराई बाइक से दो धायल एक देसी कट्टा बरामद

 संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)- राष्ट्रीय राजमार्ग पर कर्मनाशा बाजार से पूर्व चिपली गांव के समीप तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक पर सवार दो युवक  डिवाइडर में टकराने के कारण घायल हो गए। राष्ट्रीय राजमार्ग पर उपस्थित लोगों ने जिसकी सूचना दुर्गावती पुलिस को दी सूचना पर गस्ती में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गई, और दोनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती भेज दिया। जब बाइक को सर्च किया गया तो बाइक से पुलिस ने एक देसी कट्टा पाया जिसे देख देखकर पुलिस भौचक रह गई! जहां से तत्काल बाइक और कट्टा के साथ बाइक को थाने लाई और जप्त कर लिया।

 गंभीर रूप से घायल रणधीर कुमार सिंह पिता रमाकांत सिंह  को सिंह बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया वही साधारण रूप से घायल सोनू कुमार सिंह  उर्फ पप्पू सिंह 

 दोनों थाना क्षेत्र के खमीदौरा गांव निवासी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है ।प्रभारी थाना प्रभार  में स्थापित संजीव मुर्मू ने बताया दोनों का अपराधिक इतिहास है जिसकी कुंडली खंधाली जा रही है।  इन दोनों को चंदौली जिला के लूट कांड में  तथा मोहनिया के शराब मामले में शामिल होने की जानकारी मिली है जो उस मामले में दोनो जेल जा चुके हैं। इनका दोनो का इतिहास खंधाला जा रहा है। बाकी जांच के बाद ही पता चलेगा किन-किन कांडों में यह दोनो अभियुक्त रहे है और कितनी घटनाओं को लोगों ने अंजाम दिया  है!

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट