पत्रकार रजनीश त्रिपाठी के निधन पर शोक

रोहतास। स्थानीय अखबार के ब्यूरो चीफ एवं आरा के मशहूर रंगकर्मी व वरीय पत्रकार रजनीश त्रिपाठी जी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया ।पिछले कई दिनों से वो पीएमसीच में ट्रीटमेंट चल रहे थे ।जहां वो अंतिम सांस लिए।महीनों से बीमार चल रहे रजनीश त्रिपाठी आज अखबार के आरा के करीब डेढ दशक से ब्यूरो प्रमुख के पद पर आसीन थे।भोजपुर के महान विभूति वाचस्पति त्रिपाठी के पोता रजनीश त्रिपाठी दर्जनों नाटकों में काम किए है। शगुन पंछी जैसे नाटकों को निर्देशित भी किया है। मेरा नाम मथुरा है,शगुन पंछी, बुद्धम शरणम गच्छामि जैसे नाटकों में सजीव अभिनय कर अपनी पहचान बनाने वाले रजनीश त्रिपाठी आरा के चारखम्बा गली में रहते थे। जिनका किडनी खराब होने से मौत हो गई। जिनका अंतिम संस्कार उनके इकलौते पुत्र के द्वारा मुखाग्नि देकर रविवार को किया गया। जिनके मौत से शोक सभा का आयोजन कर उनको अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई। एवं उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी सहने की शक्ति प्रदान करने एवं आत्मा की मोक्ष एवं शांति के लिए प्रार्थना की गई। मौके पर पत्रकारों में जगनारायण पाण्डेय, दुर्गेश तिवारी, शिवजी सहाय, पीके मिश्रा, राजकुमार गुप्ता,सतीश चन्द्र चतुर्वेदी, मुक्तेश्वर कुमार, उमाकांत तिवारी, सोनू कुमार पाण्डेय, कमलाकांत दुबे, दिनेश पाण्डेय, उमेश कुमार, सुनील कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट