भूमि सर्वेक्षण के कार्य शुरू,सभी रैयत प्रपत्र-2और प्रपत्र-3भरकर जल्द करे जमा - शिविर प्रभारी सिंपी कुमारी

शिवसागर संवाददाता अमित दुबे की रिपोर्ट

रोहतास।भूमि सर्वेक्षण को लेकर होने वाले सर्वे का कार्य शिवसागर प्रखंड में भी शुरू कर दिया गया है।जहा शिवसागर में भूमि सर्वेक्षण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।सर्वे को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए सर्वे प्रभारी सिंपी कुमारी ने बताया कि आम लोगों को सुविधा के लिए ही विशेष भूमि सर्वेक्षण के कार्य किया जा रहा है।जहा शिवसागर प्रखंड के 16 पंचायतो के 192 गांवों में भूमि सर्वेक्षण के कार्य शुरू हो चुका है।जिसमे 33 अमीन 2 कानूनगों और 1 शिविर प्रभारी लगाए गए हैं।वही आगे बताया कि सभी रैयत अपने जमीन का स्वघोषणा का प्रपत्र -2 रैयत या रैयत के वंशज द्वारा धारित भूमि को भरकर शिविर कार्यालय में संम्बन्धित अमीन को जमा करे या उसे भू-अभिलेख एवं परिमाप की वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर अपने दस्तावेज को अपलोड करें।वही खतियानी रैयत/जमाबंदी रैयत के वंशज स्वेम प्रपत्र-3 (1) में वंशावली तैयार कर अपने अंचल के शिविर अमीन को जमा करे।राजस्व रसीद,यदि जमीन क्रय,बदलेंन,या दान की हो तो उसका भी छायाप्रति स्वघोषणा प्रपत्र के साथ अपलोड करें।

रैयतों को वंशावली में अपने बहन बेटियों का नाम देना अनिवार्य

शिविर प्रभारी सिंपी कुमारी ने बताया कि जिसके नाम से रशीद कट रहा या खतियान है अगर वह जीवित नही है तो प्रपत्र-3 में अपने बहन का नाम भी वंशावली में भरकर लगाए,बहन का नाम छिपाने पर फॉर्म को रद्द कर पुनः आवेदन करने को लेकर कहा जाएगा।अमीन ही वंशावली को वेरिफाई करेंगे।वंशावली के लिए रैयतों को किसी कार्यालय का चक्कर नही लगाना है।रैयत किसान स्वेम भी पूण जानकारी के साथ भरकर देंगे तो भी मान्य किया जाएगा।सर्वे पूर्ण रूप से ऑनलाईन प्रक्रिया हैं।जो रैयतों के सुविधा को लेकर कार्य किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट