रोहतास गढ के गणेश मंदिर को नवनिर्मित करने की मांग

रोहतास ।मुगल आक्रमण में रोहतास गढ़ के गणेश मंदिर को ध्वस्त करने के बाद 450 वर्षो से पूजा बंद था,अब होने लगा गणेश चतुर्थी के दिन वर्ष 2022 में स्थानीय निवासियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से प्राचीन गणेश मंदिर में मुगल आक्रमण के 450 वर्ष बाद पहली बार पूजा शुरू कराई गई थी ।

अच्छी बात यह है की अब यह पूजा निरंतर जारी है । इस वर्ष (2024) में भी भगवान गणेश की पूजा की गई है ।चूकि यह पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीन है, इसलिए आम लोगों के द्वारा इसका मरम्मत या जीर्णोद्वार नहीं कराया जा सकता है। 

लेकिन विभाग को चाहिए कि राष्ट्रीय महत्व के इस धरोहर का रिनोवेशन करे । इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ जिले के समाजसेवियों को जोर लगाना चाहिए।जिसकी मांग भोजपुरी गायक दिनेशलाल यादव ने बिहार सरकार से नवनिर्मित आधुनिकरण कराने की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट