
अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार,5 चोरी की बाइक जप्त
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Sep 10, 2024
- 182 views
संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)- एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी। बतादे की जिले में अगस्त 2024 से लेकर अबतक 21 मोटरसाइकिल,2 ट्रैक्टर,4 साइकिल जब्त की गई है जिसमें 17 वाहन चोर गिरफ्तार किये गए।
जिले में वाहन चोरी की हो रहे घटनाओं को लेकर पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए 5 चोरी की बाइक जब्त करते हुए अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कुल 5 चोरों को गिरफ्तार किया।
कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने सोमवार को दुर्गावती थाने पर प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया की वाहन चोर गिरोह का मुख्य सरगना यूपी के चंदौली जिले का विजेन्द्र चौहान,सोनभद्र जिले का अशोक कुमार,कैमूर जिले का सूरज मौर्या,विजय पासवान,नीतीश कुमार को गिरफ्तार करते हुए इनके निशानदेही पर चोरी की पांच बाइक भी बरामद किया गया है,साथ ही अगस्त माह से अबतक 21 मोटरसाइकिल,2 ट्रैक्टर,4 साइकिल जब्त करते हुए कुल 17 वाहन चोरों को भी गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार वाहन चोरों का पहले से भी अपराधिक इतिहास रहा है हम लोग यूपी पुलिस से संपर्क कर डिटेल निकाला रहे है उसके बाद पुलिस आगे की करवाई करेगी।
रिपोर्टर