38 पीस अंग्रेजी शराब, तीन चोरी की बाइक सहित एक चोर को गिरफ्तार कर चैनपुर पुलिस ने भेजा जेल

चोरी की बाइक से करता था शराब का कारोबार शराब घर लाकर परिवार ककरीकुंडी गांव में बैठकर करते थे शराब की बिक्री

संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट 


चैनपुर(कैमूर)- पुलिस ने थाना क्षेत्र से 38पीस शराब तीन चोरी की बाइक सहित एक चोर को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में जिस संदर्भ में थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिला की कुछ लोग चोरी की बाइक से शराब लाकर बिक्री करते हैं जिसके पुष्टि के लिए तत्काल एक टीम का गठन किया गया जिसमें एडिशनल एसएचओ प्रमोद कुमार सहित आधा दर्जन पुलिस बल को लेकर उक्त स्थान मझुई पंचायत के ककरीकुंडी गांव के पहले मोड पर जा रहे थे कि पुलिस की गाड़ी को आते देखकर कुछ तस्करों ने रात्रि का फायदा उठाकर कीचड़ में होकर भागने में सफल रहे लेकिन एडिशनल एसएचओ प्रमोद कुमार ने तेजी में गाड़ी से उतरकर एक तस्कर को दौड़कर पकड़ कर गिरफ्तार किए जिससे पूछताछ किया तो अपना नाम प्रेम कुमार 19 वर्ष पिता शंकर शाह वार्ड नंबर 6 हाटा थाना चैनपुर जिला कैमूर बताया तत्काल एडिशनल एसएचओ प्रमोद कुमार के साथ पूरा टीमों के द्वारा पूरे घर की तलाशी किया गया तो एक( 1)  उजले रंग की अपाचे बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर up 65BJ 4905 (2) काला रंग का स्प्लेंडर बाइक बिना नंबर प्लेट जिसका पार्ट पुर्जा खुला हुआ अवस्था में पाया गया तीसरा(3) पैशन प्रो बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर pu65 cx 1232 और घर को सघन तलाशी किया गया तो चौकी के नीचे टीन टावर अंग्रेजी शराब 38 पीस 200 ML का पाया गया गिरफ्तार व्यक्ति से तीनों गाड़ियों का कागज मांगा गया तो तस्कर के द्वारा कोई संतोषजनक जवाब एवं गाड़ी का कोई कागज नहीं दिया। पुलिस को बताया कि तीनों बाइक से आयुष कुमार पप्पू शाह हीरा साह एवं आयुष शाह के दादा हीरा साह पिता स्वर्गीय बुधु साह उक्त सभी शराब को बेचते थे यह शराब  उत्तर प्रदेश से लाकर बिक्री करते थे  चोर को चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच करने के बाद उसको भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट