व्यवस्था के अभाव में गर्भवती महिलाओं को ऑनलाइन पर्ची कटाने के लिए घंटो तक धूप में खड़े होना पड़ा

संवाददाता सोनी कुमारी की रिपोर्ट 


रामगढ़ (कैमुर)- गर्भवती महिलाओं को व्यवस्था के अभाव में ऑनलाइन पर्ची कटाने के लिए घंटो तक  धूप में खड़ा रहना पड़ा। जानकारी के अनुसार ,रामगढ़ रेफरल अस्पताल में हर माह की नौवी तारीख को गर्भवती महिलाओं का जच्चा बच्चा जांच कराया जाता है जिसके लिए सैकड़ो की संख्या में महिलाएं आई तथा व्यवस्था के अभाव में गर्भवती महिलाएं  धूप में खड़ी रही ,तथा ऑनलाइन सिस्टम के कारण पर्ची कटाने  के बाद ही जांच संभव हो पाया। साथी पर्ची काटने का काम 10 या 11:00 बजे के बजाय 1:00 शुरू किया गया जिसके कारण महिलाओं को काफी परेशानियां हुई साथ ही तेज धूप के कारण दो महिलाएं बेहोश भी हो गई,जिन्हें कुछ देर के लिए छाया में बिठाया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट