
अंचलाधिकारी द्वारा अंचल कार्यालय पर बेवजह भीड़ से निजात व आवेदकों की सुविधा हेतु जारी किया गया दिशा निर्देश
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Sep 10, 2024
- 489 views
संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा (कैमूर)- अंचलाधिकारी अंकिता कुमारी द्वारा अंचल कार्यालय पर बेवजह भीड़ से निजात व आवेदकों की सुविधा हेतु जारी किया गया विभिन्न दिशा निर्देश। संदर्भ में जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी ने बताया, कि कुछ आवेदकों द्वारा जानकारी न होने के अभाव में बेवजह कार्यालय का चक्कर लगाया जाता है, उनके सुविधा हेतु बताना चाहूंगी, की मापी हेतु ई-मापी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करें, किसी दस्तावेज़ के नकल के लिए ऑनलाइन नकल- भू- अभिलेख पोर्टल पर आवेदन करें, परिमार्जन प्लस छोटी हुई जमाबंदी लगान रसीद आदि के त्रुटि निराकरण हेतु आवेदन करें। ऑनलाइन मापी, जमाबंदी सुधार का आवेदन अंचल नजारत कृष्णकांत दुबे संपर्क- 87 897 73494,नकल से संबंधित कार्य टेबल नंबर 1 बाढ़ू राम संपर्क- 94309 92 587, लगन निर्धारण व अतिक्रमण से संबंधित टेबल नंबर 4 विश्वजीत कुमार संपर्क- 72 799 51 640, जाति आय निवास (आरटीपीएस) टेबल संख्या 3 विजय कुमार संपर्क- 79708 58757, भूमि विवाद का नोटिस या अन्य कोई आवेदन टेबल क्रमांक 2 ललन राम संपर्क - 80849 31481 से जानकारी प्राप्त करें। तथा अन्य कार्य हेतु सोमवार से बुधवार तक समय 11:00 बजे से 3:00 बजे तक अंचल अधिकारी के कक्ष में परामर्श शिकायत कर सकते हैं।
रिपोर्टर