
दिनारा चकबंदी का प्रधान लिपिक स्सपेंड
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Sep 14, 2024
- 237 views
रोहतास। जिला के दिनारा में जमीन सर्वे मामले में घूस लेने वाला प्रभारी प्रधान लिपिक सस्पेंड हो गया है।वीडियो वायरल होने के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने कार्रवाई की है, वीडियो में चकबंदी ऑफिस दिनारा के प्रधान लिपिक नागेश्वर नाथ सिंह को घूस लेते हुए देखा गया था। जिसमें निदेशक महफूज आलम चकबंदी विभाग पटना के द्बारा निलंबित करते हुए निलंबन के समय चकबंदी विभाग गया मे समय निर्धारित किया गया है।जिसे निर्वाह भत्ता सरकार द्वारा दिया जायेगा। मालूम हो कि आठ दिनों से एक विडियो वायरल हो रहा था। जिसमें छ:सौ रुपए घूस मांगते एवं पाकिट में पैसा वसूल कर रखते दिखाई दे रहा था।
रिपोर्टर