अवैध पैसे मांगने के आरोप में अंचल कार्यालय दुर्गावती के उच्च वर्गीय लिपिक निलंबित

जिला संवाददाता संदिप कुमार की रिपोर्ट 



(कैमूर) दुर्गावती- जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने खतियान की नकल-नवेशी हेतु अवैध राशि मांगने के आरोप में अंचल कार्यालय दुर्गावती में उच्च वर्गीय लिपिक हरीनारायण राम को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। श्री राम पर आरोप है कि उन्होंने खतियान की नकल-नवेशी हेतु अवैध राशि की मांग की थी, जिसका विडियो एक समाचार चैनल पर प्रसारित किया गया था। जांच में प्रथम दृष्टया श्री राम पर लगा आरोप सही पाया गया। श्री राम का उक्त कृत्य कर्तव्य के प्रति लापरवाही, स्वेच्छाचारिता, भ्रष्ट आचरण एवं बिहार सरकार सेवक आचरण नियमावली 1976 के निहित प्रावधानों के प्रतिकूल पाया गया। बिहार सरकारी सेवक नियमावली -2005 के प्रावधानों के आलोक में हरीनारायण राम को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया। श्री राम को 15 दिनों में साक्ष्य के साथ अपना पक्ष रखने को कहा गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट