प्रेमिका का दूसरा प्रेमी निकला प्रथम प्रेमी का क़ातिल पुलिस ने किया खुलासा

जिला संवाददाता संदिप कुमार की रिपोर्ट 


(कैमूर) मोहनियां- 7 सितंबर 2024 को मोहनिया थाने में उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज जिला के मेजा थाना अंतर्गत परानीपुर गांव के स्वर्गीय शिव प्रसाद पांडे के पुत्र दिनेश चंद्र पांडे के द्वारा अपने भतीजा  गुलाब चंद्र पांडे का पुत्र अभिषेक पांडे को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी उसके आधार पर पुलिस के द्वारा अनुसंधान के क्रम में अपरहित अभिषेक पांडे का शव मृत अवस्था में नवीनगर नहर औरंगाबाद से मिला मृतक के मोबाइल नंबर की तकनीकी अनुसंधान से ज्ञात हुआ कि अपने किराए के मकान में रहने वाली कैमूर जिला के बरैथा गांव के संतोष कुमार की पत्नी संगीता कुमारी जो वर्तमान में मोहनिया वार्ड नंबर 7 संजय सेठ के मकान में रहती है, दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब पुलिस ने संगीता कुमारी को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ किया तो महिला के द्वारा बताया गया कि अभिषेक पांडे की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण की गई है


वहीं उसने बताया कि झारखंड राज्य के गढ़वा जिले के रहने वाले एक अन्य व्यक्ति कलामुद्दीन अंसारी से फोन पर बात करने के दौरान प्रेम प्रसंग चलने लगा इसी बीच अभिषेक पांडे बीच-बीच में मुझे फोन करके तंग तबाह करने लगा जिससे मैं परेशान होकर सारी बात प्रेमी कलामुद्दीन अंसारी को बताइ तब संगीता कुमारी एवं कलामुद्दीन अंसारी ने मिलकर एक योजना बनाते हुए 6 सितंबर 2024 को संगीता कुमारी के द्वारा अभिषेक पांडे को लेकर गाड़ी का फाइनेंस करने एवं घूमने फिरने को बोलकर बनारस रांची इंटरसिटी ट्रेन से नवीनगर स्टेशन ले गई जहां पहले से ही कलामुद्दीन अपने सहयोगियों भीम यादव एवं कुछ सहयोगियों के साथ मौजूद था कलामुद्दीन और उसके दोस्तों ने अभिषेक को मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गए लेकिन मृतक अभिषेक पांडे ने गाड़ी नंबर का फोटो खींचकर किसी को भेज दिया था उसके बाद संगीता कुमारी ट्रेन पड़कर वापस मोहनिया आ गई। 7 सितंबर 2024 को कलामुद्दीन से संगीता कुमारी की बात हुई तो उसने बताया कि जान से मार कर कोयल नदी कैनाल में फेंक दिया है और किसी को भी हमारे बीच आने पर जान से मार देगा। वहीं पुलिस ने मृतक के पास से काला ब्लू रंग का बैग, आई कार्ड चोला कंपनी जिसमें मृतक अभिषेक पांडे का नाम है, एचडीएफसी बैंक का चेक बुक, एचडीएफसी बैंक का एटीएम कार्ड, कॉरपोरेशन बैंक का डेबिट कार्ड मृतक अभिषेक पांडे के नाम से रजिस्टर्ड नंबर बीआर 45 के 8363 का रजिस्टर्ड कार्ड, वुडलैंड कंपनी का भूरा रंग का पर्स जूता हेलमेट एवं घटना में प्रयुक्त काले रंग का मोटरसाइकिल जिसका रजिस्टर्ड नंबर जेएच 14 जे 1242 बरामद किया है वहीं महिला को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट