जदयू जिला अध्यक्ष के साथ जिला पदाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक ने दल बल के साथ तियरा पंप कैनाल का लिया जायजा

18 सितंबर को मुख्यमंत्री करेंगे तियरा पंप कैनाल का उद्घाटन



कैमूर-  18 सितंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की हरी झंडी मिलते ही, जिला प्रशासन प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर तैयारी को अंतिम रूप देने में लग गया है। इसी क्रम में रविवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार एवं आरक्षी अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के द्वारा दल बल के साथ स्थल का निरीक्षण किया गया। मौके पर जदयू के बिहार प्रदेश सचिव सत्य प्रकाश तिवारी, कैमूर जिला अध्यक्ष अनिल कुशवाहा, नुआंव प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मोहनियां राकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा जदयू जिला अध्यक्ष से अबतक हुई तैयारी की जानकारी दीया गया और सुझाव तथा मार्गदर्शन मांगा गया।इस  दौरान मुख्यमंत्री का स्वागत कार्यकर्ता किस सिस्टम से करेंगे इस पर भी विचार विमर्श जिला पदाधिकारी एवं जदयू जिलाध्यक्ष अध्यक्ष के बीच हुई। जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने डीएम से मांग की कार्यकर्ताओ को पास निर्गत किया जाय एवं ऐसा व्यवस्था बनाया जाय की कोई अव्यवस्था न हो। जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने बताया की सीएम भगवान पुर प्रखंड के मां मुंडेश्वरी धाम के नीचे बन विभाग द्वारा नवनिर्मित ईको पार्क का उद्धघाटन करने के बाद हवाई मार्ग के रास्ते सीधे तियरा पंप कैनाल पर पहुंचेंगे। जहां तियरा पंप कैनाल जैतपुरा पंप कैनाल पंचायत सरकार भवन सहित जिले के अन्य योजनाओं का उद्धघाटन यही से करेंगे।इसी क्रम में तियरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दलित समुदाय के लोगो के साथ बैठक कर योजनाओं की फीड बैक जानेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट