शांता कॉलेज में 13 बिहार बटालियन एनसीसी का समापन

रोहतास। जिले के तिलौथू स्थित शांता कॉलेज में 13 बिहार बटालियन एनसीसी औरंगाबाद के 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को समापन हुआ। इस अवसर पर विविध प्रशिक्षण सत्र और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इन कार्यक्रमों में बिहार की सांस्कृतिक धरोहर का चित्रण किया गया और साथ ही समाज में व्याप्त समस्याओं जैसे पेड़ों की कटाई, लड़कियों की शिक्षा, और भ्रष्टाचार पर जागरूकता फैलाई गई। कैडेट्स ने इन विषयों पर गहन विचार प्रस्तुत किए और उनके समाधान के लिए संभावित उपायों पर जोर दिया।


कैंप कमांडेंट कर्नल राजकुमार सिंह ने समापन समारोह में कैडेट्स की कड़ी मेहनत और प्रशिक्षण में उनकी उत्कृष्टता की सराहना की। उन्होंने कहा कि एनसीसी प्रशिक्षण कैडेट्स को जिम्मेदार नागरिक बनने में सहायक साबित होगा, जो भविष्य में राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे।


सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार तक्षक ने कैडेट्स के अनुशासन और कठिन परिश्रम की प्रशंसा की।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट