डीएम के जनता दरबार में पहुंचे लोग

लरोहतास। डीएम रोहतास की जनता दरबार में कई फरियादी अपनी फरियाद लेकर जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह के पास पहुंचे। जिलाधिकारी ने सभी फरियादियों को बारी-बारी से सुना और उनकी समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिया। 

दरिगांव थाना अंतर्गत बिलाढ़ी गांव के निवासी संजय कुमार सिंह ने बताया कि उनके अतिक्रमण वाद संख्या 5/2023-2024 के आलोक में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के द्वारा अतिक्रमण हटाने का फैसला दिया गया था। लेकिन अंचलाधिकारी के द्वारा अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। जिलाधिकारी ने उक्त मामले के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

डेहरी थाना अंतर्गत पहलेजा गांव के निवासी सुनील कुमार ने बताया कि पहलेजा रेलवे स्टेशन के पास बन रहे आरओबी में उनकी 0.00791 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई है। लेकिन उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। जिलाधिकारी ने उक्त मामले को अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को सुनवाई कर निष्पादन करने का निर्देश दिया है।

दरिगांव थाना अंतर्गत बिलाढ़ी गांव के निवासी लाल बाबू राम बताते हैं कि उनके दादाजी के नाम के खतियानी जमीन पर उनके गोतिया द्वारा कब्जा किया जा रहा है और उन्हें मारने-पीटने की धमकी दी जा रही है। उक्त मामले में जिलाधिकारी ने सदर एसडीओ तथा सीडीपीओ को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

चेनारी प्रखंड के रेडियां कला गांव के निवासी राधेश्याम राम ने अपने आवेदन के माध्यम से बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रेडियां कला में शिक्षा सेवक और टोला सेवक के पद पर अवैध रूप से बहाली की गई है। वे अपने आवेदन में आगे बताते हैं कि उन्होंने कई बार स्कूल में जाकर अपना आवेदन जमा किया, लेकिन उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया गया और अवैध रूप से मेधा सूची प्रकाशित कर दी गई। जिलाधिकारी ने उक्त मामले में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को सुनवाई कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

सासाराम निवासी कौशल्या कुंवर ने बताया कि उनके पति की मृत्यु 2002 में ही हो गई थी। वे सासाराम अंचल में कर्मचारी पद पर कार्यरत थे। वे बताती है कि बीते 22 वर्षों से अलग-अलग कार्यालय में भाग-दौड़ करने के बाद भी उन्हें अभी तक पेंशन नहीं मिला है। उन्होंने अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने, पेंशन शुरू करने के साथ-साथ मुआवजा की भी मांग की है। जिलाधिकारी ने उक्त मामले में जिला कल्याण पदाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट