
गोली बारी में देशी कट्टा एवं खोखा समेत हुई गिरफ्तारी
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Sep 19, 2024
- 76 views
रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम नगर थाना क्षेत्र के गोला सब्जी मार्केट में कुछ अपराधियों द्वारा फायरिंग किया गया। सूचना के सत्यापन एवं कार्यवाही में पता चला कि दो पक्षों के आपसी राजेश में फायरिंग किया गया है। जिसके अंतर्गत वादी अकबर राईन मु० चडा शेरगज के आवेदन के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुये 3 से 4 घंटे के अंदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम-१ के नेतृत्व में पु०नि० राह थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय सासराम नगर पु०अ०नि० रवि रंजन गुप्ता, पु०अ०नि० रामवृक्ष कुमार तथा पु०अ०नि० उमेश गादव के द्वारा कारवाई करते हुए काण्ड में संलिप्त सभी अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया ।एवं घटनास्थल से एक देशी कट्टा एवं खोखा बरामद किया गया है। गिरफतार व्यक्यिों का नाम पत्ता निम्न है।
नशिमुददिन उर्फ राजा गद्दी, पे० मोईनुद्दीन उर्फ छोटे गददी, कालिम उर्फ जंगली गद्दी, मीसाद गद्दी, पे० मंसुर गद्दी, दिलशाद गददी, पे० मंसूर घोषी, साहिल गद्दी, पे० नेसार गद्दी, अमजद गद्दी पे० अनसुर गद्दी सभी मु० सागर थाना सारग्रतम नगर जिला रोहतास। घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा एवं खोखा को बरामद किया गया।पकडायें व्यक्ति का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है
रिपोर्टर