
सोन नदी कटाव रोकने के लिए मिट्टी भराई का काम जारी
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Sep 19, 2024
- 86 views
रोहतास। जिले के अमझोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरैया गांव के सोन नदी किनारे रहने वाले ग्रामीणों ने अपने स्तर पर कटाव रोकने का प्रयास शुरू कर दिया है। सरैया पंचायत के मुखिया संजय चौधरी की अगुवाई में मछुआरों की मदद से नदी किनारे के कटे हुए भागों में मिट्टी भरी जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बार-बार सूचना देने के बावजूद कोई राहत कार्य नहीं किया गया, जिससे उन्हें खुद यह कदम उठाना पड़ा। पिछले दो दिनों से सोन नदी में आए तेज बहाव के कारण नदी किनारे का एक बड़ा हिस्सा कट गया था, जिससे किसानों की खेती और घरों को नुकसान पहुंचने का खतरा बढ़ गया है। इस स्थिति को देखते हुए बुधवार को नदी के किनारे कटे हुए हिस्सों में मिट्टी भरने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। ग्रामीणों की इस पहल से इलाके में सुरक्षा की उम्मीद जगी है।सोन नदी कटाव रोकने की कोशिशें नाकाम, मिट्टी भराई से बढ़ सकता है।सरैया गांव में सोन नदी के कटाव को रोकने के लिए ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे प्रयास अब सवालों के घेरे में हैं। सरैया पंचायत के मुखिया संजय चौधरी की अगुवाई में मछुआरों के सहयोग से नदी किनारे कटे हुए हिस्सों में मिट्टी डाली जा रही है, लेकिन विशेषज्ञों और कुछ ग्रामीणों का मानना है। कि यह तरीका अधिक खतरनाक साबित हो सकता है। पहले भी कई जगहों पर इसी तरह से मिट्टी का भराव किया गया था, जो नाकाम साबित हुआ।
रिपोर्टर