अलीनगर में हुई बड़ी चोरी: गहने और नकदी लेकर फरार हुए अज्ञात चोर

रोहतास। जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के अलीनगर गाँव में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। सुमेर सिंह और उनके भाई जनेश्वर सिंह के संयुक्त मकान से अज्ञात चोरों ने रात के समय कीमती गहने और नकदी चोरी कर ली। चोरी गए सामान में लगभग सात ग्राम सोने का मंगलसूत्र, पांच ग्राम का झुमका, पचास ग्राम चाँदी की सिकरी, पचास ग्राम चाँदी की पायल, और लगभग 15,000 रुपये नकद शामिल हैं। चोरों ने भागते समय गहने रखने वाला बैग गाँव के निवासी भुनेश्वर सिंह के बोरिंग पर छोड़ दिया। पीड़ितों ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है। थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट