मुर्गी की हत्या पर दो परिवारों में मारपीट

रोहतास। जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के राजी रामडिहरा गांव में मुर्गी की हत्या को लेकर दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस विवाद में दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूरज कुमार ने तिलौथू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि दीनदयाल सिंह और उनके परिवार ने उनकी मुर्गी मार दी और विरोध करने पर मारपीट की। उनके चचेरे भाई और बहन को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, दूसरे पक्ष से दीनदयाल सिंह ने भी प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने राहुल कुमार और उसके परिवार पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मारपीट के दौरान दीनदयाल के बेटे की आंख पर चोट लगी है और गले से सोने की लॉकेट भी खींच ली गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट