
जिले में अलग-अलग जगहों से शराब सेवन मामले में अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Sep 22, 2024
- 57 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर- जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र से अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उपस्थापन हेतु न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है। बेलांव क्षेत्र से शराब सेवन में 03 अभियुक्त करमचट थाना अंतर्गत सवार गांव निवासी नथुनी राम का पुत्र धनु कुमार, भीतरी बांध गांव निवासी स्वर्गीय बैजनाथ राम का पुत्र रामचन्द्र राम, पुनाव गांव निवासी स्वर्गीय छेदीराम का पुत्र विनोद राम, वहीं भभुआ थाना अंतर्गत शराब सेवन में एक अभियुक्त भभुआ वार्ड नंबर 10 निवासी मूसा अली का पुत्र मो0 आरिफ एवं दुर्गावती थाना अंतर्गत शराब सेवन में दो अभियुक्त उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिला अंतर्गत लालगंज थाना के दुबार कला गांव निवासी श्यामलाल का पुत्र राजेश, गिरजा शंकर का पुत्र रिंकू को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया।
रिपोर्टर