
वन विभाग के द्वारा दो अलग-अलग जगहो से ट्रैक्टर और एक जगह से चालक को किया गया गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Sep 22, 2024
- 333 views
चैनपुर संवाददाता सिंहासन यादव
कैमूर- जिला के अधौरा थाना क्षेत्र से दो अलग-अलग जगहों से ट्रैक्टर को गिरफ्तार किया गया और एक जगह से एक चालक को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया है। जिस संदर्भ में वन पालक राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना पर तत्काल पुष्टि के लिए एक टीम का गठन किया गया जिसमें राकेश कुमार वनपाल एवं विवेक कुमार वनपाल के नेतृत्व में पूरे दल के साथ स्थल पर पहुंच कर गांव पचमाहुल वन भूमि की तरफ बढे तो देखा कि जंगल की जमीन को अवैध जुताई किया जा रहा था जहां पुलिस की गाड़ी को आते ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया जहां पुलिस ने उसका पीछा किया लेकिन रात्रि का फायदा उठाते हुए वह भागने में सफल रहा वही खेत जोतवा रहे एक वायक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया पूछताछ किया गया तो अपना नाम मोतीलाल राम पिता बंसी राम ग्राम पटपर थाना अधौरा बताया गया। सहायक थाना लोहार के पचमाहुल गांव में जंगल पुलिस टीम वन पालक राकेश कुमार वन पालक विवेक कुमार ने जंगल भूमि की जुताई कर रहे स्थल पर पहुंचे जहां पुलिस की गाड़ी को आते देखकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया पुलिस टीम के द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन उसका पता नहीं चल सका वही ग्रामीणों के द्वारा पूछताछ किया गया तो पता चला की ट्रैक्टर मालिक सुशील उरांव पिता राम श्री उरांव ग्राम पंचमाहल सहायक थाना लोहार बताया गया जंगल विभाग के द्वारा लगातार जंगल की अवैध जुताई एवं जंगल की लकड़ी कटाई को लेकर तत्पर रहती है और दोषियों पर कार्रवाई करती है वही गिरफ्तार अभियुक्त को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधौरा में जांच के बाद उसे भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
रिपोर्टर