गुप्त सूचना पर विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार स्कॉर्पियो जप्त

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर-  गुप्त सूचना पर कैमूर पुलिस ने नुआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत एक स्कॉर्पियो से 423.33 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसकी जानकारी मोहनिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि नुआंव थाना पुलिस के द्वारा गस्ती के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति सफेद रंग के स्कॉर्पियो से उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आखिनी-महरत नहर रोड होते हुए नुआंव बाजार की तरफ जा रहा है जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए गर्रा गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास वाहनों की जांच की जाने लगी तभी अखिनी महरता नहर रोड के तरफ से दैत्रा बाबा के मंदिर होते हुए एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो को आता देख तलाशी के लिए रोका गया तलाशी लेने पर स्कॉर्पियो के पिछले डिग्गी एवं बीच वाले सीट पर बेडशीट से ढककर 17.25 लीटर रॉयल स्टैग एवं 406.08 लीटर 8 पीएम विदेशी शराब बरामद किया गया। शराब स्कॉर्पियो को जप्त कर लिया गया है। शराब तस्कर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला अंतर्गत  (कोतवाली) गाजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंदवा गांव निवासी अनिल यादव का पुत्र कमलेश यादव उर्फ मुन्ना यादव है। जिसे गिरफ्तार कर गाड़ी के कागजात की मांग करने पर उसके द्वारा गाड़ी का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया। गिरफ्तार तस्कर को धारा 317 (4) बीएस एवं 30 (ए)  बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट