
नगर पंचायत में की गई साधरण बोर्ड की बैठक
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Sep 28, 2024
- 74 views
रोहतास। नगर पंचायत रोहतास के सभागार में मुख्य पार्षद सुम्बुल आरा की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक आहुत की गई, जिसमें सभी वार्ड पार्षद सम्मिलित हुए।
बैठक में आगामी पर्व दशहरा दीपावली छठ पर्व को देखते हुए नगर के साफ-सफाई पहुंच पथ एवं घाटों की तैयारी पर सभी वार्ड पार्षद से अपने-अपने क्षेत्र के विसर्जन घाट छठ घाट के स्थिति की जायजा दिया, जहां-जहां बारिश की वजह से छठ घाट एवं विसर्जन घाट टूट गई है उसकी मरम्मत आदि तत्काल करवाने की बात बैठक में रखी गई। साथ ही नगर क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट, CCtv कैमरा, प्रधानमंत्री आवास योजना, कबीर अंतेष्टि लाभ एवं कचरा घर की बाउंड्री पर सबकी सहमति बनी, बैठक में कई नई योजनाओं के चयन पर विचार की गई, जिसमें प्रमुखता के आधार पर बारी-बारी से कार्यों को करने की बात बैठक में कही गई। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी कृष्णा स्वरूप, स्वच्छता पदाधिकारी सुमन कुमारी समेत सभी वार्ड पार्षद उपस्थित रहे।
रिपोर्टर