प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित हुई संपूर्णता शिविर

भगवानपुर संवाददाता गोल्डन पांडे की रिपोर्ट 



(कैमुर) भगवानपुर- शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में आकांक्षी प्रखंड अंतर्गत संपूर्णता अभियान कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकिता शेखर ने फीता काट कर किया। इस कार्यक्रम के तहत बाल विकास परियोजना विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग तथा जीविका द्वारा स्टॉल लगाकर संबंधित वस्तुओं के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के तहत जहां एक तरफ सीडीपीओ कुमारी रेखा के नेतृत्व में आंगनबाड़ी द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोषण मेला का आयोजन किया गया।



जिसके अंतर्गत स्टॉल पर हरी सब्जियां, अंडे, बाजार की रोटी, मडुवा की रोटी व हलवा, मक्के की पकौड़ी, खिचड़ी, पौष्टिक लड्डू, चना, अरहर, मसूर व मूंग की दाल, मक्का, अंकुरित गेहूं, सोयाबीन इत्यादि पौष्टिक आहारों की प्रदर्शनी लगाकर उनके उपयोग के फायदे गिनाए गए, वहीं आंगनबाड़ी केंद्र में उपलब्ध रहने वाले बच्चों के खिलौनों को भी प्रदर्शित किया गया। सरकार के जन-जीवन-हरियाली अभियान को सफल बनाने के दिशा में सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र के नमूने को प्रदर्शित कर उसके माध्यम से "एक पेड़ मां के नाम" का संदेश बाल विकास परियोजना विभाग के कर्मियों द्वारा लोगों को दिया गया, यानी प्रत्येक बच्चों द्वारा अपने मां के नाम पर कम-से-कम एक पौधारोपण करने का मेसेज दिया गया। साथ हीं विभाग द्वारा गोद भराई की रस्म तथा अन्नप्राशन कार्यक्रम भी आयोजित की गई। जिसके अंतर्गत पांच गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई, वहीं 6 माह के चार बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। इधर आकांक्षी प्रखंड अंतर्गत संपूर्णता अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच, रक्तचाप जांच, शुगर जांच तथा वजन जांच करने के साथ-साथ संबंधितों के बीच आवश्यक दवाएं वितरित किए गए, साथ हीं सीएचसी के बीएचएम टीके उपाध्याय तथा बीसीएम शिवानंद पांडेय के संयुक्त नेतृत्व में संबंधित 20 लाभुकों को आयुष्मान हेल्थ कार्ड भी दिया गया। वहीं कृषि विभाग तथा जीविका द्वारा लगाए गए स्टाल के माध्यम से विभाग से संबंधित कई योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सीडीपीओ कुमारी रेखा, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक तारकेश्वर उपाध्याय, बीसीएम शिवानंद पांडेय, पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि के तौर पर सुधांशु त्रिपाठी, मांशी तिवारी, अंजलि व उमेश के साथ-साथ आशा कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं विभिन्न विभागों के कई अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भी हिस्सा लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट