एसपी ने थाना के निरीक्षण के बाद पेट्रोलिंग वाहन को दिखाई हरी झंडी

रोहतास। पुलिस अधीक्षक रोहतास रौशन कुमार के द्वारा यातायात थाना सासाराम का औचक निरीक्षण भौतिक सत्यापन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिसके उपरांत आधुनिक उपकरण से सु- सज्जित हाइवे पेट्रोलिंग व्हीकल  को यातायात थाना सासाराम रोहतास से हरी झंडी देकर रवाना किया गया। जिसमें उक्त वाहन से परसथुया- कोचस -दिनारा - मालियाबाग में  नेशनल हाईवे पर गस्ती किया जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट