
स्मार्ट मीटर के खिलाफ रोहतास के सभी प्रखंड में धरना
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Oct 01, 2024
- 182 views
रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम प्रखंड के निकट स्मार्ट मीटर मीटर के खिलाफ एकदिवसीय धरना दिया गया। जिसकी अध्यक्षता सद्दाम हुसैन उर्फ राजा ने किया तथा संचालन चांद अशरफ ने किया ।इस धारणा का मुख्य उद्देश्य बिहार सरकार द्वारा 2010 से आसमान मीटर लगाने का विरोध करता है सरकार की यह सूची समझी साजिश है। तभी सरकार ने बिहार राज्य विद्युत बोर्ड को विखंडित कर उनको मार्केट ड्राइविंग पॉलिसी से जोड़ा ताकि इन प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचा रही है। बिहार सरकार घर-घर में जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं ।इस गड़बड़ मीटर का कार्ड अदानी एनर्जी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड एवं नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड से कराया जा रहा है ।पुराने मीटर की तुलना मैं यह स्मार्ट मीटर दुगना बिल वसूल कर रहा है बिहार में लगभग 276 करोड़ हाउस होल्डर है। जिनके खराब होने के कारण उपभोक्ता से ₹100 से ज्यादा वसूली किया जाता है ।जिससे लगभग 276 करोड़ प्रति महीने एवं प्रति वर्ष 3000 312 करोड़ रुपया प्राइवेट कंपनियां वसूल कर रही हैं। इस गतिविधि के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल प्रखंड सासाराम इस धरने के माध्यम से विरोध करती है धरने के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, वरिष्ठ राजद सर्वजीत सिंह खालसा जी, जिला प्रवक्ता तौकीर आलम जी,युवा जिला अध्यक्ष शिवांत कुशवाहा , आसिफ नवाज प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक,प्रदेश सचिव जितेंद्र नटराज,सोशल मीडिया प्रभारी विनय गोस्वामी युवा राजद जयप्रकाश जी,इमरान अख्तर , महासचिव विजेता गुप्ता , रवि यादव विक्की यादव,विनय यादव , अशरफ अंसारी , जयशंकर मुखिया ,विद्यासागर जी, चितरंजन यादव जी,वीरेंद्र साहब जी, विद्यासागर जी, असलम अंसारी ,सलीम राजा , शीतल सिंह , रामधारी चौधरी चांदअशरफ,रानी मुखर्जी यादव , सोनू यादव , मनोज यादव सभी राजद कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। जबकि दिनारा प्रखंड कार्यालय पर संचालन संतोष यादव ने किया जिसमें विजय वाष्र्णेय, चंद्रशेखर सिंह,सुबास सिंह सहित काफी संख्या में उपस्थित लोगों ने सभा संवोधन किया।
रिपोर्टर