पोषण ट्रैकर एप्प में तिलौथू राज्य में अव्वल

रोहतास।आंगनबाड़ी केन्द्रों की गतिविधि को विभागीय मोबाईल एप्लीकेशन पोषण ट्रैकर एप्प में डाटा लोड करने सहित विभाग के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र खोलने, फोटोग्राफी सहित आंगनबाड़ी केंद्र खोलने, तीन से छः साल के बच्चों की उपस्थिति पोषाहार वितरण, गर्भवती महिलाओं की वृद्धि निगरानी, लाभुकों सहित सेविकाओं और सहायिकाओं का ई के वाईसी, आंगनबाड़ी केंद्रों की आधारभूत संरचना की विवरणी प्रविष्टि सहित कुल नौ मानकों पर हुयी समीक्षा मामले में तिलौथू परियोजना बिहार के टाॅप पर अपना स्थान बनाया है इस बाबत जानकारी देते हुए महिला पर्यवेक्षिका कंचन कुमारी ने बताया कि यह सब बाल विकास परियोजना पदाधिकारी संगीता कुमारी मैम के निर्देशन और सहयोगात्मक रवैये से संभव हुआ है जिसमें राष्ट्रीय पोषण मिशन की प्रखंड समन्वय सिमरन कुमारी जी की भूमिका काफी अहम और सराहनीय है।जिन्होंने सीडीपीओ कार्यालय के सभी कर्मचारी और सेविका सहायिका से समन्वय स्थापित कर टीम भावना से कार्य को अंजाम देकर तिलौथू परियोजना को गौरवान्वित किया है। सीडीपीओ संगीता कुमारी के मुताबिक परियोजना के अंतर्गत सभी सेविकाओं और सहायिकाओं में कार्य करने के जूनून बढा है और सभी लोग विभागीय कार्य को तत्परता से अंजाम देने में जुटी हुयी हैं। दो दर्जन से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों को विद्यालय और सरकारी भवनों में शिफ्ट कराने में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी सहित प्रखंड के सभी विभागों का सहयोग समय-समय पर मिलता रहा है। निश्चित रूप से भविष्य में तिलौथू परियोजना जनहित में बेहतर साबित होता रहेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट