रैली निकालकर यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

रोहतास । जिला मुख्यालय सासाराम में यातायात सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर कनोडिया पंप स्थित संत जोसेफ स्कूल परिसर से फजलगंज स्टेडियम सासाराम तक 5 किलोमीटर रन फॉर ट्रेफिक अवेयरनेस का आयोजन ट्रैफिक डीएसपी मोहम्मद आदिल बेलाल के नेतृत्व मे निकाला गया l इस अवसर पर ट्रैफिक डीएसपी मोहम्मद आदिल बेलाल, सासाराम अंचल अधिकारी सुधीर कुमार ओंकारा, बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया I 

इसमें शामिल स्कूली बच्चे यातायात नियम लिखे स्लोगन की तख्तियां लेकर चल रहे थे।

ट्रैफिक डीएसपी मोहम्मद आदिल बेलाल ने कहा कि बच्चों को वाहन चलाने के लिए कदापि प्रेरित न करें। बिना लाइसेंस और शराब पीकर वाहन न चलाएं। सावधानी से सड़क पार करें व सदैव सड़क के बाई ओर चलें। नियमों का पालन करने से जहां आप खुद सुरक्षित रहेंगे, वहीं परिवार भी सुरक्षित रहेगा। जीवन अनमोल है, इसलिए इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी है।

एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा यातायात नियमो के पालन हेतु आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। आज विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के माध्यम से अभिभावकों को यातायात के प्रति जागरूक कर रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं से बचाया जा सके, इस यातायात जागरूकता रैली में विभिन्न स्कूलों के सैकड़ो स्कूल संचालक गण के साथ छात्रों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर डीएसपी पंकज कुमार, श्वेता कुमारी, कंचन राज, ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, एडिशनल एसएचओ सुभाष कुमार, एसआई नीतू कुमारी के साथ संत जोसेफ स्कूल, राजेंद्र विद्यालय, रीगल पब्लिक स्कूल, बाबा किड्स गार्डन, स्मार्ट किड्स ब्लॉसम स्कूल, सच्चिदानंद बाल विद्यालय, रिदम फाउंडेशन स्कूल, इकरा अकैडमी, गैलेक्सी कान्वेंट स्कूल, हार्वर्ड इंग्लिश स्कूल, श्री गुरु तेग बहादुर विद्या निकेतन, मारुति प्ले स्कूल, भीमराव अंबेडकर स्कूल, एच.एन. पब्लिक स्कूल, एच. पी. एस. रेडियंट स्कूल, रोहतास पब्लिक स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल, टैगोर अकादमी, शिवगंगा बेबी गार्डन स्कूल, हैप्पी कान्वेंट स्कूल, प्रबुद्ध विद्यालय, हिमालय किडजी, पी. जे. आर. एस. सासाराम, विजडम प्ले स्कूल, संत साई एकेडमी, न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल, छोटा भीम किड्स प्ले स्कूल, डी. पी. एस. दिनारा, स्कॉटिस सेंट्रल स्कूल, यूनिक पब्लिक स्कूल, जागृति पब्लिक स्कूल, एम. ए. एकेडमी, स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर, राजा एकेडमी स्कूल, ग्रीनवुड एक्सीलेंस पब्लिक स्कूल, बेबी गार्डन, हैप्पी चिल्ड्रन एकेडमी, श्री दशमेश मध्य विद्यालय, एम. एस. बी. पब्लिक स्कूल, मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, न्यू डायमंड पब्लिक स्कूल, श्री मां निकेतन पब्लिक स्कूल, हंस वाहिनी कान्वेंट स्कूल, माउंट पैराडाइज पब्लिक स्कूल, जे. एम. डी. पब्लिक स्कूल, बी. एस. पब्लिक स्कूल, सेंट जॉन सेकेंडरी स्कूल, लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल, वेल लाइफ पब्लिक स्कूल, ज्ञान ज्योति विद्यालय सहित अन्य भी स्कूल के संचालकगण मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट