राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने किया 10 लाख की लागत से निर्मित मुक्ति धाम का भूमि पूजन


 तलेन । राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार  गौतम टेटवाल ने सारंगपुर विधानसभा के पचोर मंडल के ग्राम निंदाखेड़ी में सदस्यता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम में सहभागिता की और 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मुक्तिधाम का विधि-विधान से भूमि पूजन किया।

इस अवसर पर लाडसिंह ओड ठेकेदार,करणसिंह पटेल,शेखर शर्मा,गुलाबसिंह ग्राम पटेल राजेंद्र सिंह राजपूत सरपंच प्रतिनिधि धूल जी धनगर एवम दीपक ओड नारायण सिंह धनगर मांगीलाल राजपूत  एवम क्षेत्र के सम्मानित नागरिक और वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट