
होम गार्ड गोलीकांड के आरोपी की हुई जेल
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Oct 08, 2024
- 219 views
रोहतास। जिला के सासाराम वाले होमगार्ड गोलीकांड की सभी परतें खोल गया । जिसमें एक को पकड़ भी लिया है।
सासाराम मुफ्फसिल थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी रौशन कुमार ने बताया कि सासाराम के समरडीहा गांव के पास होम गार्ड जवान रामाशंकर राय को गोली मारने की घटना में एक विधि विरुद्ध बालक को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी है।
एसपी ने जानकारी दी कि एक अक्टूबर को रामाशंकर राय, जो सासाराम अनुमंडल के करगहर के लड़ुई गांव के निवासी हैं, ड्यूटी से वापस घर लौट रहे थे। तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के समरडीहा के पास उन पर हमला करके गो;ली मार दिया, जिसमें राय गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल उनका इलाज जारी है।
घटना के बाद एसडीपीओ कुमार वैभव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसने अनुसंधान के दौरान एक विधि विरुद्ध बालक को पकड़ा, जो अगरेर थाना क्षेत्र के निमियां गांव का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि इन दोनों आरोपियों ने पहले भी अपने गांव में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था।
रिपोर्टर