विवेक का शव निगोह में बीच सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन पुलिस पर बरसाये पत्थर
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Oct 10, 2024
- 212 views
ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों, अधिकारियों और पत्रकारों पर किया जमकर पत्थरबाजी जान बचाकर भागते फिरे पुलिसकर्मी
बरसठी,जौनपुर। जमुनीपुर के एक गुमटी से युवक के साथ मारपीट कर व उसका अपहरण करने के पश्चात हत्या किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने निगोह बाजार में बीच सड़क पर शव को रखकर प्रदर्शन किया । मामला इतना बिगड़ गया कि ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी अंततः पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया । पुलिस ने बताया कि इस मामले में पाँच लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ।
बताते चले कि रविवार की रात लगभग नो बजे फास्टफुड की दुकान पर उधारी को लेकर हुए विवाद में विवेक यादव(27) को जमुनीपुर से उसके भाई की गुमटी से मारपीट कर उठा ले गए थे मंगलवार को दोपहर लगभग तीन बजे जब भदोही जिले के सुरियावां थानाक्षेत्र के बीरमपुर ठकुराइन के तारा पर विवेक का शव मिला तो हड़कंप मच गया। इस संबंध में बरसठी पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में भी लिया है।
इसके पश्चात बृहस्पतिवार की सुबह सात बजे निगोह तिराहे पर विवेक के शव को रखकर मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मडियाहूं एसडीएम कुणाल गौरव ,क्षेत्राधिकारी विवेक सिंह,तहसीलदार सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और काफी समय तक समझाने का प्रयास किया लेकिन नही माने तो इसी बीच पुलिस ने मार्ग को खाली कराया तो पत्थरबाजी शुरू करने लगे ,कुछ समय तक यही चलता रहा, अंततः पुलिस शव को वाहन में रखकर बरसठी थाने ले गई जिसके बाद सेकडो की संख्या में ग्रामीण इतना ज्यादा उग्र हो गए और लगभग एक घंटे तक जमकर पुलिस पर पत्थरबाजी करते रहे ।
जब पुलिस अधीक्षक डा अजय पाल शर्मा मय फोर्स मौके पर पहुंचे तो पत्थरबाज ग्रामीण भागे। कई पत्थरबाज मौके से पकड़े गए जिसे पुलिस अपने साथ ले गई। एसपी डा अजय पाल शर्मा के काफी समझाने बुझाने के बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने लेकर गए और बाकी सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का परिजनों को आश्वासन दिया। फिलहाल निगोह बाजार पर पुलिस सुरक्षा की दृष्टिकोण से अभी तक जमी हुई है जिससे आगे कोई अप्रिय घटना न हो सके।
रिपोर्टर