
दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर पुलिस ने रात्रि में किया फ्लेग मार्च
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Oct 10, 2024
- 70 views
रामपुर संवाददाता सूचित पांडे
रामपुर (कैमुर)- रामपुर प्रखंड अंतर्गत बेलाॅव थाना से है जहां थाना अध्यक्ष अनीश कुमार के कुशल नेतृत्व में लगभग 7:00 बजे फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के कई गांव से गुजरा। फ्लैग मार्च बेलाॅव बाजार से होते हुए खरेन्दा, पानापुर, नौहट्टा, पछेहरा, , बड़कागांव, पटनावा, कटकरा, रुद्रवार, पसाॅई, खजुरा सहित रास्ते में आने वाले सभी प्रमुख पंडाल तथा बजारों का भी भ्रमण किया गया। साथ ही लोगों को शांति में तरीके से पूजा संपन्न करने का निर्देश भी दिया गया यह भी चेतावनी दी गई की कानून को तोड़ने वालों को कभी बक्सा नहीं जाएगा। आप सभी को जहां कहीं भी परेशानी नजर आए तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें प्रशासन हर हाल में आपकी समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ खड़ा है। इस दौरान थाना अध्यक्ष अनीश कुमार, अपर थाना अध्यक्ष अमितेज कुमार, एस आई सरोज कुमारी, फिरोज आलम, एस आई राम दयाल सिंह, मुकेश कुमार सहित काफी संख्या में सुरक्षा बल के जवान तथा चौकीदार मौजूद थे।
रिपोर्टर