
लरमा पंप कैनाल पर सांसद के बयान का भाजपा के पूर्व विधायक ने किया समर्थन
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Oct 10, 2024
- 84 views
दुर्गावती संवाददाता श्यामसुंदर पांडेय
कैमूर- किसानों के धान की फसल की तैयारी अपने अंतिम समय पर है केवल उसे एक या दो पानी ही चाहिए इसी बीच कैनाल का दो पंप खराब हो जाने के कारण किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। जिस संबंध में जानकारी लेने हेतु एक दैनिक अखबार के पत्रकार के द्वारा बक्सर लोकसभा के सांसद सुधाकर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा मैं चाहता हूं कि धान जल जाए ताकि किसानों को समझ में आए की मिथिलेश तिवारी को वोट कैसे दिया जाता है। जब दूसरे पत्रकार ने पूर्व भाजपा विधायक अशोक सिंह को फोन लगाकर पंप की जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि सांसद ने ठीक ही कहा है। मेरे द्वारा 100 करोड रुपए लाए गए जिसमें नहर का बहुत सा काम हुआ नहर को ऊंचा उठाकर नहर के अंदर ढलाई की गई थी ताकि किसानों को सही ढंग से पानी मिल सके तब तक मैं चुनाव हार गया और उस राशि का 50 करोड रुपए अभी भी जमा है जिसका काम जीते हुए प्रत्याशी ने कही भी नहीं कराया। मेरे द्वारा लरमा पंप के लिए अलग से बिजली की व्यवस्था की गई अलग से ट्रांसफार्म लगवाए गए लेकिन कुछ लोग वाह वाही लूटने के लिए उसे ग्रामीण क्षेत्र से भी जुड़वा दिया। अगर सचमुच देखे तो नियमानुकूल पंप कैनाल के मोटर की अवधि बिल्कुल समाप्त हो चुकी है जो अब चलने लायक नही है।इस संबंध में मैंने विधानसभा में सवाल कर नया मोटर पास कराया लेकिन मेरे नहीं रहने के कारण आज वह फाइल वहीं पड़ा हुआ है और मोटर नया नहीं आ करके लगी। आज की जनता प्रत्याशियों के काम की प्राथमिकता नहीं देकर अपने रास्ते से भटक जाती हैं जिसका नतीजा है की प्रत्याशियों के द्वारा किए गए काम जहां से शुरू थे वहीं रुक जाते हैं। यदि सचमुच बक्सर सांसद ने ऐसा कहां है तो गलत कहां है। राजनीतिक में दाव पेच हार जीत तो होती रहती है फिलहाल सांसद के प्रत्याशी का कैंडिडेट उपचुनाव के लिए मैदान में है और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक प्रत्याशी के रूप में उपचुनाव में भाग लेने के लिए मैदान में घूम रहे हैं ऐसे बयान से बचना चाहिए और किसानो और जनता के काम को किसी भी तरह प्राथमिकता के आधार पर करने का प्रयास करना चाहिए।
रिपोर्टर