
ब्लॉक के कर्मचारियों तथा अधिकारियों की लेट लतीफ आने से जनता परेशान
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Oct 18, 2024
- 74 views
संवाददाता सोनी कुमारी की रिपोर्ट
रामगढ़(कैमूर)-- ब्लॉक की स्थिति समय के साथ बत्तर होती जा रही हैं आपको बता दे कि इस चुनाव के दौर में ब्लॉक में कर्मचारियों का असमय आना, हर रोज का हो गया है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि दूर-दराज से आए लोग जब भी आते हैं तो समय पर उनका कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है। लोगों को मैंने तो एक ही कार्य के लिए उन्हें ब्लॉक के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं, फिर भी कर्मचारी से समय पर मुलाकात नहीं हो पाती है। क्योंकि कर्मचारियों के आने -जाने का कोई भी निश्चित समय नहीं होता है और नहीं कोई सूचना दी जाती है वह बिना बताए ही गायब रहते हैं।
रिपोर्टर