सड़क पर भटक रहे बच्चे को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

 संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बभनपुरा में सड़क पर भटक रहे एक बालक को घूमते देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर हवाले कर दिया।  ग्रामीणों ने 112 पर फोन के माध्यम से पुलिस को  सूचना दि ,पुलिस बच्चे को थाने ले आई  तत्पश्चात दुर्गावती पुलिस द्वारा इसकी सूचना जिला चाइल्ड हेल्पलाइन को दी गई । सूचना पर दुर्गावती थाना पहुंची चाइल्डलाइन की टीम  सुरक्षा की दृष्टि से चाइल्डलाइन की टीम बच्चे को देख-रेख करते हुएअपने साथ ले गई। वही संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी गिरीश कुमार द्वारा बताया गया कि उम्र लगभग 10 वर्षीय एक अनजान बालक भटकते हुए बभनपुरा गांव आ गया था। ग्रामीणों द्वारा 112 की पुलिस को उसकी जानकारी दी गई सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस  भटक रहे बच्चे को थाने ले आई। भटका हुआ बच्चा अपना नाम लक्की  पिता का नाम लालू बता रहा था । लेकिन घर का पता नहीं बता पा रहा था, बच्चों की देखरेख सुरक्षा की दृष्टि से इसकी जानकारी चाइल्ड विभाग कैमूर को दी गई जानकारी पर पहुंची चाइल्ड विभाग की टीम बच्चों को अपने साथ भभुआ ले गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट