
चौथे नानक का490 वां प्रकाश उत्सव संपन्न
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Oct 19, 2024
- 106 views
रोहतास।चौथे नानक श्री गुरु रामदास पातिशाह जी का 490 पावन प्रकाश उत्सव का मुख्य दीवान कीर्तन दरबार के द्वारा आज ऐतिहासिक गुरुद्वारा चाचा फगुमल साहिब जी सासाराम रोहतास बिहार में सम्पन्न हुआ आज के समागम में बहन अमरजीत कौर ग्राम -घंडुआ मोहाली (पंजाब) से महिलाओं का जत्था लेकर तख्त हरिमंदिर जी पटना साहिब जी में दर्शन उपरांत आज ऐतिहासिक गुरुद्वारा चाचा फगुमल साहिब जी में पहुंची उन की अगवानी सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने करते हुए गुरु पर्व की बधाई दी एवं मौके पर सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जत्थेदार सरबजीत सिंघ खालसा एडवोकेट जी ने सासाराम के सिक्ख इतिहास पर प्रकाश डालते हुए सृष्टि के चादर गुरु तेग बहादुर जी साहिब जी के लगभग 375 वर्ष पुरातन अनमोल निशानी बेर साहब ,स्नान चौकी साहब, शस्त्र साहब, छोटा दरवाजा एवं 400 वर्ष पुरातन चाचा फगुमल साहिब जी की लकड़ी के खड़ाऊ एवं सिमरनी माला का दर्शन कराया जिसे दर्शन कर माताऐ भाव विमल होते हुए कहा आज हम धन्य हो गए हमें दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और मुबारक हो सासाराम की संगत का जिन्होंने बड़े संजो कर गुरु महाराज जी की निशानियों को बड़े ही सुंदर ढंग से सजा-सवार कर रखा है अमरजीत कौर ने अपने विचार को रखते हुए कहा कि इन अनमोल निशानियां के दर्शन करके जहां हम अपने आप को धन्य धन्य समझ रहे हैं वही सबसे अनमोल चीज जो सासाराम की शान को बढ़ाती है वह निरंकार की गुरबाणी राज जैजावंती महला ੯(9-नवम) की कृपा भी सृष्टि के चादर श्री गुरु तेग बहादुर पातशाही जी ने किया एवं इस स्थान पर दर्शन देकर यह साबित कर दिया की सासाराम की धरती सेवा -सिमरन वाली धरती है जहां चाचा फगुमल साहब जी की अनमोल सेवा सिमरन से ही निरंकार की वाणी का अनमोल तोहफा मिला जिसे हम श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 1352 पन्ने में दर्शन करते हैं हजूरी रागी जत्था भाई साहब भाई विकास सिंघ बहन हरमीत कौर मनदीप कौर प्रीति कौर खुशबू कौर भाई पंकज सिंघ ने बड़े ही मीठे स्वर में गुरबाणी का गायन कर सबको मंत्र मुक्त कर दिया हेड ग्रंथी भाई साहब भाई रणजीत सिंघ जी ने बहन अमरजीत कौर जी को सिरोपा देकर सम्मानित किया वहीं गुरु के अटूट लंगर की सेवा में प्रधान सूचित सिंघ मित प्रधान मनजीत सिंघ जनरल सेक्रेटरी सुमेर सिंघ सेक्रेटरी हरगोविंद सिंघ चरणजीत सिंघ धर्मेंद्र सिंघ अमरजीत सिंघ कुसुम कौर गुरमुख सिंघ शिवम कुशवाहा रंजना कौर पल्लवी कौर अनीता कौर सुनीता कौर स्वीटी कौर भारती कौर ने बड़ चड़ कर सेवा किया
रिपोर्टर