रोहतास में जल्द मिलेगा 800 बेसहारों को अवास

रोहतास। नगर पंचायत रोहतास में लगभग 800 लोगों को मिलेगा अपना घर ।ज्ञात हो कि लगभग 3 वर्ष पूर्व बिहार सरकार नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा बिहार में कई पंचायत को जोड़कर नगर पंचायत बनाया गया था उसी क्रम में रोहतास प्रखंड अंतर्गत अकबरपुर एवं ऊंचाइला पंचायत को जोड़कर एक नगर पंचायत रोहतास की स्थापना की गई थी, इसके बनने के 2 साल पूर्व से ही यानी लगभग 5 वर्ष पहले से दोनों पंचायत क्षेत्र के कई ऐसे लाभूकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया था जिनके लिए यह लाभ मिलना अति आवश्यक था, आज भी नगर पंचायत रोहतास अंतर्गत लगभग सभी वार्ड में कई ऐसे घर हैं जो बरसात में चूते हैं या बहुत सारे परिवार ऐसे भी हैं जिनके सरों पर आज भी छत नहीं है।

 वहीं बहुत सारे परिवार ऐसे भी हैं जो पूरी तरह से भूमिहीन है ना सर पर छत ना पैर तले ज़मीन, उसी क्रम में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के इस सौगात के कारण सभी ऐसे जरूरत मंद लोगों के चेहरे पर मुस्कान आती दिख रही है ।जो अपने छत के लिए तरस रहे थे।ज्ञात होकि नगर पंचायत रोहतास कार्यालय में आगामी 21 अक्टूबर दिन सोमवार को एक कैंप लगाने की बात कही गई है। जिसमें सभी वार्ड से उन सभी लाभुकों को अपने-अपने डॉक्यूमेंट के साथ आने को कहा गया है। जो सच में जरूरतमंद है और उन्हें भूमि या आवास या दोनों मिलना चाहिए। कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की यही प्राथमिकता है की बेघरों को जल्द से जल्द घर मिले। और इसके लिए हम लोग सक्रिय हैं ।और बहुत जल्द एक टीम गठित कर जरूरतमंदो का सर्वे भी कराएंगे। मुख्य पार्षद सुम्बुल आरा ने बताया की जीतने के दिन से लेकर आज तक हम लोगों की पहली प्राथमिकता यही थी जो आज पूरी हुई हर एक जरूरतमंद तक इसका लाभ पहुंचाया जाएगा। एवं अपने कार्यकाल के अंत तक नगर क्षेत्र में एक भी घर मिट्टी का नहीं बच पाएगा। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि तोराब नियाज़ी ने कहा है कि आवास एवं भूमि के नाम पर किसी भी बिचौलिया को ₹1 रुपया भी देने की जरूरत नहीं है ।जरूरतमंद को बिल्कुल मुफ्त में और गैर जरूरतमंद को लाखों रुपए लेकर भी सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं इस योजना का लाभ नहीं मिलने दिया जाएगा।वंही उपमुख पार्षद प्रतिनिधि इरफान अहमद ने बताया कि निष्पक्षता से लाभुकों का चयन किया जाएगा। मौके पर मौजूद वार्ड पार्षद गुलाम सरवर अमन गुप्ता मिथुन पासवान मुरारी तिवारी आकिब जावेद एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शकील खान नाजिश खान खुर्शीद खान मृत्युंजय सिंह विनोद गुप्ता कुश पासवान एवं रविंदर सिंह मौजूद रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट