
पैक्स चुनाव के लिए दिनारा में नामांकन आज
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Nov 16, 2024
- 176 views
रोहतास। जिला के दिनारा प्रखंड में चौथे चरण के पैक्स अध्यक्ष सदस्य चुनाव के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। त्रुटिपूर्ण मतदाता पत्र होने के बावजूद बाइस पैक्स में चुनाव के लिए एक भी पंचायत को छंटा नहीं गया है। निर्वाचन अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कुलदीप कुमार विभूति ने बताया कि सोमवार से शनिवार के शाम तक कुल तीन सौ दस सदस्यो ने एन आर रसीद कटवाया है। जिसमें महिला के अध्यक्ष,सदस्य के लिए पांच सौ रुपए का रसीद एवं आरक्षण में अध्यक्ष, सदस्य के लिए पांच सौ रुपए, जबकि अनारक्षित पद के अध्यक्ष, सदस्य के लिए एक हजार रूपए की रसीद काटी जा रही हैं।17 से 19 तक नामांकन पत्र भरा जाएगा। जिसके लिए पांच काउंटर बनाए गए हैं। जबकि संवीक्षा 20 से 21 नवम्बर तक किया जाएगा। एवं 22 को नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।जिसका मतदान एक दिसंबर को होगी। एवं मतगणना प्रखंड परिसर में दो दिसंबर से शुरू होगी।
रिपोर्टर