मोटरसाइकिल के धक्के से महिला की मौत

रोहतास। जिला के नटवार थाना क्षेत्र के दिनारा से विक्रमगंज पथ में मिल्की गांव के सामने तेज गति से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने पैदल जा रही महिला को मारी टक्कर से उसकी मौत हो गई। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि दिनारा जाने के लिए घर से ज्यों सडक पर खडी हुई कि मोटरसाइकिल सवार सर्वे कर्मियो ने जोरदार धक्का मार दिया।जिससे बहुत रक्त स्राव होने के कारण मौत हो गई।जिस संबंध में पुलिस ने बताया कि मिल्की गांव निवासी जितेंद्र पाण्डेय की पत्नी कलावती देवी (55) वर्ष को बाजार जाने के क्रम में धक्का मार दी गई है।जिस में धक्का मारने वाले मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है। एवं अग्रेत्तर कारवाई किया जा रहा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम में भेजा गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट