दंगल में खूब लगे जोर अजमाइश

रोहतास । जिले के दिनारा प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवैयां में कुश्ती दंगल का आयोजन स्व० पहलवान रामाधार सिंह की स्मृति में आयोजित किया गया। जिसमें महावीरी झंडा घोड़े बैंड बाजा के साथ झूलूस को पूरा गांव में घुमाया गया।

जिसके उपरांत कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन फीता काटकर बिहार सरकार पूर्व मंत्री ददन सिंह पहलवान ने किया। जिन्होंने मिट रहे परपंरा को बचाने की बात कही। एवं पुरस्कार से दिल्ली, हरियाणा, यूपी, कलकत्ता, बिहार के विभिन्न जिलों से आए पहलवानों को लड़ाने के साथ पुरस्कार का वितरण किया।मुख्य अतिथि डीटीओ रामबाबू एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सीता सुंदरी देवी उपस्थित रही। कुश्ती के शुभारंभ रोहतास केसरी शिव प्रसन्न सिंह पहलवान एवं पहलवान हरिद्वार सिंह के बीच खेला गया।

जिसके उपरांत शमशेर चौधरी पहलवान एवं मंटू पहलवान के बीच शानदार मुकाबला बहुत देर तक चलता रहा।जोर अजमाइश दोनों तरफ से खुब किया गया। जिसमें एक दूसरे पर भारी पडते नजर आए। कुश्ती दंगल में दो दर्जन से अधिक जुटे पहलवानों में राम पुकार पहलवान,छोटू पहलवान शमशेर पहलवान चंदौली, राहुल पहलवान गोल्ड मेडलिस्ट पूर्वांचल, सोनू पहलवान , राम पुकार पहलवान बनारस,चंदन पहलवान,आकाश पहलवान बांदा यूपी, पिंटू पहलवान सोनपा,बबन पहलवान, रामदयाल पहलवान सहित काफी संख्या में पहलवानों ने दंगल को रोमांचक बनाया एवं अपने दांव पेच को बखूबी निभाया। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, ज्वाला सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे। जबकि रेफरी का कार्य आर्मी रिटायर मीठू पहलवान दिल्ली ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट