पहड़ियां मोड़ के निकट मिट्टी से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर धान के खेत में कूदा, चालक गिरकर घायल

संवाददाता गोल्डन पांडेय की रिपोर्ट 

भगवानपुर(कैमूर)-- स्थानीय थाना क्षेत्र के भगवानपुर-भभुआ पथ अंतर्गत पहड़ियां मोड़ के निकट ट्राली पर मिट्टी लदा एक महिन्द्रा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर धान के खेत में कूद पड़ा। जिससे ड्राइविंग कर रहा चालक उसपर से गिरकर घायल हो गया। घायल चालक मुकेश कुमार राम बताया गया है, जिसका स्थानीय थाना क्षेत्र के मसहीं गांव में ननीहाल है। जिसके नाना का नाम स्व. रामवचन राम है। यह घटना शनिवार की सुबह करीब 9 बजे की है। घटना के संबंध में पता चला है कि मसहीं गांव के सिवाना से चालक मुकेश कुमार मसहीं गांव के हीं कलक्टर दूबे के ट्रैक्टर-ट्रॉली पर मिट्टी लादकर भभुआ शहर में अनलोड करने तेज रफ्तार में जा रहा था। तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्राली सहित पहड़ियां मोड़ के समीप उगे धान के फसल के खेत में कूद पड़ा। इस दौरान जोरदार झटका के वजह से चालक मुकेश ट्रैक्टर के सीट से उछलकर ट्रैक्टर के बड़े वाले चक्के के ठीक आगे खेत में जा गिरा। वह तो गनीमत रहा कि ट्रैक्टर का इंजन खुद-ब-खुद बंद हो गया, अन्यथा ट्रैक्टर के चक्के के चपेट में आकर उसकी मौत भी हो सकती थी। इस घटना को देख भैरवपपुर गांव निवासी गुड्डू सिंह तथा अन्य राहगीरों के सहयोग से घायल ड्राईवर को अस्पताल भिजवाया गया तथा ट्रैक्टर-ट्रॉली को खेत से सड़क पर निकालकर उसे सामान्य स्थिति में खड़ा करवाया गया। गोबरछ गांव निवासी प्रत्यक्षदर्शी शिवमुनि सिंह उर्फ विक्कु सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होने का वजह उसका स्पेंडल टूटना है। उन्होंने बताया कि जिस तरीके से यह दुर्घटना हुई है, उस हिसाब से चालक को कोई खास चोट नहीं पहुंची है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट