सुअरा में बनेगा एयरपोर्ट, भेजा गया प्रस्ताव


रोहतास। जिला के डेहरी अंचल अंतर्गत सुअरा में हवाई अड्डा का निर्माण किया जाएगा। जिला प्रशासन ने भूमि की मापी करा एयरपोर्ट निर्माण के लिए प्रस्ताव सरकार को भेज दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सूबे की प्रत्येक जिले में एयरपोर्ट निर्माण के लिए भूमि चयन कर सूची मांगी गई थी। जिला प्रशासन ने सुअरा में हवाई अड्डा निर्माण के लिए भूमि की पैमाइश करा प्रस्ताव सरकार को भेज दी है।


प्रभारी डीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि सुअरा में एयरपोर्ट निर्माण के लिए भूमि का चयन किया गया है।वहां पर बियाडा की पर्याप्त भूमि है। जमीन की लंबाई व चौड़ाई भी पर्याप्त है। जिस कारण वहां पर हवाई अड्डा बनाया जा सकता है। फिलहाल जमीन की मापी करा प्रस्ताव भेजा गया है। इसके अलावे जिले में एयरपोर्ट के लिए एक जगह पर पर्याप्त भूमि नहीं मिल रही थी। विदित हो कि लोकसभा की तत्कालीन स्पीकर मीरा कुमार ने जिले में हवाई अड्डा निर्माण के लिए स्वीकृति दिलायी थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट